Breaking News

एनआईए ने श्रीनगर, बारामुला और हंडवाड़ा समेत 12 स्थानों पर की छापेमारी

श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी  ने आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े अलगाववादियों और अन्य के खिलाफ मुकदमे के संबंध में जम्मू-कश्मीर में आज करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. केन्द्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर, बारामुला और हंदवाड़ा में करीब 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है.

एनआईए ने राज्य सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात गुलाम नबी नाम के एक अधिकारी के घर पर छापेमारी की है. नबी पर एनआईए की छापेमारी कश्मीर में दुबई से फंडिंग किए जाने के शक में हुई है.

गुलाम नबी का दामाद दुबई में काम करता है. बता दें कि एनआईए ने कश्मीर के एक बड़े बिजनेस मैन जुहूर बटाली पर छापा मारा था, जो गुलाम नबी का रिश्तेदार है. जिन जगहों पर एनआईए छापेमारी कर रही है, उनमें श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा के 12 इलाके शामिल हैं.

24 जुलाई को आतंकियों को आर्थिक मदद देने के मामले में शब्बीर अहमद समेत 7 अलगाववादी नेताओं को NIA पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन अलगाववादियों को पाकिस्तान से धन लेने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों और पत्थरबाजी कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.