नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के 86वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जायेगा। एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति इस दौरान कलाम के परिवार के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे और कलाम संदेश वाहिनी की आगवानी भी करेंगे।
इस वाहिनी के 16 राज्यों की यात्रा करने के बाद इसी दिन यहां पहुंचने की उम्मीद है। यह वाहिनी कलाम के संदेशों का प्रचार प्रसार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 27 जुलाई को बस को हरी झंडी दिखायी थी।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी इंडिया गेट से एक रैली स्वच्छ और हरित भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसमें काफी संख्या में छात्रों के हिस्सा लेने की संभावना है। कलाम के प्रेस सचिव रहे और कलाम फाउंडेशन के सलाहकार एसएम खान ने कहा कि युवाओं के बारे में पूर्व राष्ट्रपति की सोच को आगे बढ़ाना जरूरी है।