Breaking News

एप्पल ने लॉन्च किया नया मैक प्रो कंप्यूटर, जानिये क्या है कीमत

नई दिल्ली,  एक तरफ जहां एप्पल इस साल नया आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है वहीं कंपनी पुराने डिवाइस को अपडेट करने के मामले में भी पीछे नहीं है। हाल ही में एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लाल रंग के नए वैरियंट और नया 9.7इंच आईपैड लॉन्च किया था। अब कंपनी ने मैक प्रो का अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,49 लाख रुपए से शुरू है।मैक प्रो एक डिवाइस है जो काफी प्रीमियम है।

इसे मैकबुक प्रो या आईमैक न समझिए। मैक प्रो को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था। इंटेल जेनोन प्रोसेसर वाले इस कंप्यूटर को दरअसल स्पीड और पावरफुल प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह डिवाइस एप्पल का सबसे पावरफुल कंप्यूटर है। एप्पल कंप्यूटर में तीन मॉडल हैं-आईमैक, आईमैक मिनी और मैक प्रो। इनमें से सबसे पावरफुल मैक प्रो ही है। इसकी शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.30 लाख रुपए है।

मैक प्रो में इंटेल जेनोन ई5 प्रोसेसर के साथ ड्यूल एएमडी फायर प्रो डी500 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट  दिया गया है। इसमें 16जीबी रैम दिया गया है जबकि इसके पुराने मॉडल में 12जीबी रैम दिया गया था। मैक प्रो के टॉप वर्जन में 3.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर इंटेल जेनोन ई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें भी एएमडी फायर प्रो डी700 जीपीयू के साथ 16जीबी रैम दिया गया है। दोनों मॉडल में रैम को अपग्रेड करके क्रमशः 32जीबी से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए इनमें 8जीबी और 16जीबी रैम मॉड्यूल था।

मैक प्रो के दोनों मॉडल में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। लेकिन इन्हें बढ़ा कर 512जीबी से 1टीबी तक किया जा सकता है। दूसरे स्पेसिफिकेशन्स पिछले मॉडल जैसे ही हैं। इनमें 4 यूएसबी पोर्ट, 6 थंडरबर्ड पोर्ट, डुअल गीगाबिट इथरनेट और एचडीएमआई 1.4 अल्ट्रा एचडी पोर्ट्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाईफाई 802.11 और ब्लूटूथ 4.0 दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *