Breaking News

मेनका गांधी ने महिलाओं के लिये शुरू किया ये वेब पोर्टल

नयी दिल्ली,  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज एक वेब पोर्टल एनएआरआई  की शुरुआत की जहां महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि यूजर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू . एनएआरआई . एनआईसी . आईएन पर लॉगइन करके केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

योगी सरकार चूकी, पर समाजवादियों ने ठंड मे गरीबों को पहुंचायी राहत

यूपी विधानसभा अध्यक्ष का आदेश, पूर्व मुख्यमंत्रियों पर भी लगाई ये रोक

 नारी पोर्टल पर महिलाओं के लिये अभी 350 योजनाओं का जिक्र है और इसे समय-समय पर अपडेट किया जायेगा। इन योजनाओं को सात विभिन्न श्रेणियों — शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवासन एवं आश्रय, हिंसा रोकथाम और सामाजिक सहायता– में विभाजित किया गया है।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा….

मायावती ने इस खास अंदाज में दी मोदी को नये साल की बधाई…

 मेनका गांधी ने ई-संवाद नाम के गैर सरकारी संगठन के लिये एक वेबसाइट की भी शुरुआत की। इस इंटरेक्टिव पोर्टल से गैर सरकारी संगठनों को मंत्रालय से संपर्क करने तथा अपने फीडबैक, सुझाव, शिकायतें और दूसरी बातें साझा करने में मदद मिलेगी।

नये साल में नये अंदाज में नजर आये अखिलेश यादव…

तीन तलाक के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली इशरत जहां, बीजेपी में शामिल