Breaking News

एमआरबी घोटाले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की…

शिलॉन्ग,सीबीआई ने 14.34 करोड़ रुपए के मेघालय ग्रामीण बैंक (एमआरबी) घोटाले को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि बैंक के महाप्रबंधक द्वारा 27 मार्च को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शहर और बाहरी इलाके में कई जगह छापेमारी की गई।

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को दी गयी शिकायत में एमआरबी के महाप्रबंधक ने यहां लेवदे शाखा में तत्कालीन बैंक प्रबंधक द्वारा लगभग 150 ग्राहकों को फर्जी ऋण बांटने का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तत्कालीन शाखा प्रबंधक के आवास सहित आरोपियों के यहां छापेमारी की गई।

बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने खुलासा किया कि नकद उधार, आवास ऋण, सामान्य क्रेडिट कार्ड, लघु व्यवसाय अवधि ऋण, लघु व्यवसाय को मंजूरी, नकद क्रेडिट और लघु व्यवसाय वित्त नकद क्रेडिट देते समय निजी उधारकर्ताओं के साथ तत्कालीन शाखा प्रबंधक की ओर से गंभीर चूक की गई। अधिकारी ने बताया कि सीवीओ ने 114.33 करोड़ रुपये से अधिक के 114 उधारकर्ताओं के खातों की सूची प्रस्तुत की, जिन्हें बाद में एमआरबी को गलत तरह नुकसान पहुंचाने के लिए गैर निष्पादित परिसंपत्ति(एनपीए) घोषित किया गया।