मुंबई, एमी विर्क और सोनम बाजवा की जोड़ी वाली पंजाबी फिल्म पुवाड़ा का दूसरा गाना रिलीज हो गया है।
एमी विर्क और सोनम बाजवा अभिनीत पंजाबी फिल्म पुवाड़ा, जिसका हिंदी में अर्थ पंगा है। लॉकडाउन के बाद पंजाबी सिनेमाघरों मे रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म ”पुवाड़ा” काफ़ी चर्चाओं मे है। आज इस फिल्म का दूसरा गाना ‘पौदां बोलियां’ रिलीज़ हो गया है। गाने में एमी विर्क और सोनम बाजवा की गज़ब की केमिस्टी दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि फिल्म पुवाड़ा इस साल की शुरुआत में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म रिलीज नही की जा सकी। एमी विर्क और सोनम बाजवा अभिनीत, डेब्यूटेंट डायरेक्टर रुपिंदर चहल निर्देशित और अतुल भल्ला, पवन गिल, अनुराग सिंह, अमन गिल, बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा निर्मित पुवाड़ा, 12 अगस्त को दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा रिलीज़ की जाएगी।