Breaking News

एम्स के बाहर नरक झेल रहे लोगों का हाल देखकर हूं हैरान : राहुल गांधी

नयी दिल्ली,  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को अचानक यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर इलाज के इंतजार में भूखे प्यासे लोगों का हाल जानने पहुंचे और उनकी बदतर स्थिति को देखकर यह कहते हुए हैरानी जताई कि 21वीं सदी में लोग इस तरह से पशुओं की तरह लेटे हैं।

राहुल गांधी ने कहा “एम्स के बाहर नरक। देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार एम्स के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा “बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं। लोग 21वीं सदी में इस तरह से लेटे हुए हैं, तड़प रहे हैं। खाना पीना, सोना, एम्स की सड़क के किनारे टॉयलेट की जगह नहीं , पानी नहीं, एकदम मजाक बना रखा है।”

राहुल गांधी ने कहा “ये हालात देखकर गुस्सा आता है। लोगों के लिए रहने की जगह नहीं, खाने की जगह नहीं, बहुत गंदगी है। टॉयलेट जाने के लिए जगह नहीं है। यहां बिहार, उत्तर प्रदेश, असम से लोग आ रहे हैं, मतलब कि सब जगह सिस्टम फेल हो रहा है और यहां भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। यह तो बिल्कुल मजा