Breaking News

यूपी में भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने को लेकर बड़ी खबर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

अखिलेश यादव ने IAS अफसरों को लेकर कही ये बड़ी बात, बताया IAS का फुलफार्म ?

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के घोषणा पत्र ‘’ को रविवार को जारी करने के कार्यक्रम को स्वर सम्राज्ञी एवे भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण स्थगित कर दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में यह जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज संकल्प पत्र जारी करना था।

यूपी मे काबा पार्ट 3” रिलीज , एकबार फिर नेहा राठौर ने किया कमाल

स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया, “लता मंगेशकर जी के निधन के कारण घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के लिए दोबारा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। श्री सिंह से स्पष्ट किया कि पार्टी के अन्य राजनीतिक कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे।

इस मौक़े पर शाह, योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। सभी ने दो मिनट मौन रहकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

साधु होने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर तो छोड़ा, पर जाति नहीं छोड़ पाये ?