Breaking News

एयरटेल देगी, पोस्टपेड ग्राहकों को मुफ्त डाटा

नई दिल्ली, दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो की आक्रमक पेशकश से निपटने के लिये अपने पोस्टपेड ग्राहकों को अगले महीने के लिये मुफ्त में उच्च गति वाला डाटा उपलब्ध कराएगी।

एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 30 जीबी तक डाटा अगले तीन महीने के लिये देगा। यह डाटा उन्हें मिलेगा जो 30 अप्रैल तक ‘माई एयरटेल एप’ लागिंग करेंगे। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग पिछले महीने इसी प्रकार की पेशकश 10 जीबी मुफ्त डाटा (एक महीने के लिये वैध) अपना चुके हैं, वे भी इसका लाभ उठा सकेंगे।