एयरपोर्ट पर रोकी गईं 765 फ्लाइट्स,फंसे हजारों यात्री…
December 22, 2018
नई दिल्ली, एयरपोर्ट पर ड्रोन की दहशत से 765 फ्लाइट्स रोकी गईं. लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि ड्रोन की सूचना के बाद लंदन का गैटविक एयरपोर्ट करीब 36 घंटे तक बंद रहा और फिर दोबारा खुलने के कुछ घंटों बाद वहां एक और ड्रोन दिखा, जिसके बाद विमान सेवाएं दोबारा स्थगित कर दी गईं. इस वजह से एयरपोर्ट पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं, इनमें से ज्यादातर क्रिसमस की छुट्टियां मनाने निकले थे.
लंदन के पुलिस अधीक्षक जेम्स कॉलिस ने कहा कि ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ और लैंडिंग रोक दी गईं. ससेक्स पुलिस ने रात लगभग 10 बजे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले विमानों का परिचालन बहाल होने पर ब्रिटेन के परिवहन मंत्री क्रिस ग्रैलिन ने कहा कि इस घटना के आतंकवाद से संबंध होने के कोई सबूत नहीं हैं. खबर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 120,000 लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कराई.
गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 765 विमानों के प्रस्थान करने और यहां पहुंचने का कार्यक्रम था. गैटविक के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी क्रिस वुडरुफे ने बताया कि सरकार और सेना की ओर से उठाए गए अतिरिक्त गंभीर कदमों ने उनमें हवाईअड्डे को फिर से खोलने का भरोसा कायम किया.
गौरतलब है कि ड्रोन और एक विमान के बीच टक्कर होने की आशंका के चलते अधिकारियों को गैटविक हवाईअड्डे पर सभी उड़ानों का परिचालन रोकना पड़ा था. यह यात्रियों की संख्या के लिहाज से ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है.