Breaking News

एलन मस्क ने की ये अहम घोषणा

वाशिंगटन, अमेरिका के उद्योगपति एवं टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को सोशल नेटवर्क के डेटाबेस सर्वर के काम में तेजी लाने के लिए बदलावों को लागू करने की घोषणा की।

एलन मस्क ने ट्वीट किया , ‘महत्वपूर्ण बैंकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में बदलाव किए गए। टि्वटर को ‘फाॅस्ट’ महसूस करना चाहिए।

एलन मस्क ने अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर बिलियन टिव्टर के अधिग्रहण को अंतिम रूप दिया। ट्विटर की स्थापना 2006 में की गई तथा इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। अधिग्रहण के बाद उन्होंने कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन को बदल दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि निकट भविष्य में कंपनी का इरादा जो काम करता है उसे रखना और जो काम नहीं करता उसे बदलना है।