Breaking News

एशियाई खेल- भारत को नौकायन से मिले गोल्ड समेत तीन मेडल

पालेमबांग , भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने 18वें एशियाई खेलों में चौकड़ी स्कल्स में ऐतिहासिक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर छठे दिन की शानदार शुरूआत की ।

भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने कल के खराब प्रदर्शन की भरपाई की जब चार पदक के दावेदार होते हुए भी उनकी झोली खाली रही थी ।
साधारण परिवारों से आये सेना के इन जवानों ने सैनिकों का कभी हार नहीं मानने वाला जज्बा दिखाते हुए जीत दर्ज की । भारतीय टीम में स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह शामिल थे जिन्होंने पुरूषों की चौकड़ी स्कल्स में 6 : 17 . 13 का समय निकालकर पीला तमगा जीता । भोकानल कल व्यक्तिगत वर्ग में नाकाम रहे थे । स्वर्ण और प्रकाश भी पुरूषों के डबल स्कल्स में पदक से चूक गए थे । लेकिन इन सभी ने 24 घंटे के भीतर नाकामी को पीछे छोड़कर इतिहास रच डाला ।

भारतीय टीम के सीनियर सदस्य स्वर्ण सिंह ने कहा ,‘‘ कल हमारा दिन खराब था लेकिन फौजी कभी हार नहीं मानते । मैने अपने साथियों से कहा कि हम स्वर्ण जीतेंगे और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । यह करो या मरो का मुकाबला था और हम कामयाब रहे । मेजबान इंडोनेशिया दूसरे और थाईलैंड तीसरे स्थान पर रहा । इससे पहले भारत ने नौकायन में दो कांस्य पदक भी जीते । रोहित कुमार और भगवान सिंह ने डबल स्क्ल्स में और दुष्यंत ने लाइटवेट सिंगल स्कल्स में कांस्य पदक हासिल किया । रोहित और भगवान ने 7 : 04 . 61 का समय निकालकर कांस्य पदक जीता ।

जापान की मियाउरा मायायुकी और ताएका मासाहिरो ने स्वर्ण और कोरिया की किम बी और ली मिन्ह्यूक ने रजत पदक हासिल किया ।
इससे पहले दुष्यंत ने इन खेलों में भारत को नौकायन का पहला पदक दिलाकर पुरूषों की लाइटवेट सिंगल स्कल्स में तीसरा स्थान हासिल किया । आखिरी 500 मीटर में वह इतना थक गए थे कि स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा । वह पदक समारोह के दौरान ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे ।

दुष्यंत ने कहा ,‘‘ मैने ऐसे खेला मानो यह मेरी जिंदगी की आखिरी रेस हो । यही मेरे दिमाग में था । शायद मैने कुछ ज्यादा मेहनत कर ली । मुझे सर्दी जुकाम हुआ था जिससे रेस पर भी असर पड़ा । मैने बस दो ब्रेड और सेब खाया था । मेरे शरीर में पानी की कमी हो गई थी । कोरिया के ह्यूनसू पार्क पहले और हांगकांग के चुन गुन चियू दूसरे स्थान पर रहे । राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2013 में सर्वश्रेष्ठ रोअर चुने गए दुष्यंत ने 7 . 18 . 76 का समय निकाला । भारत के लिये नौकायन में एशियाई खेलों में पहला स्वर्ण 2010 ग्वांग्झू खेलों में बजरंग लाल ताखड़ ने जीता था ।