एसआईआर में मानवीय पहल, एईआरओ ने घर पहुंच कर पूरी की सुनवाई

कानपुर, लोकतंत्र की मजबूती केवल मतदान के दिन नहीं, बल्कि मतदाता सूची जैसी बुनियादी प्रक्रिया में भी दिखाई देती है। कानपुर में बिठूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बिठूर में निर्वाचन टीम की एक संवेदनशील और सराहनीय पहल सामने आई।

नगर पंचायत कार्यालय, टाउन एरिया बिठूर के सभागार में अनमैप्ड मतदाताओं से संबंधित निर्गत नोटिसों की सुनवाई के दौरान यह जानकारी सामने आई कि 76 वर्षीया शिवानी चटर्जी चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण सुनवाई केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकती थीं। स्थिति को देखते हुए एईआरओ बिठूर/तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी स्वयं उनके निवास स्थल पर पहुंचे और मौके पर ही फोटो सहित आवश्यक प्रपत्र अपलोड कराते हुए सुनवाई प्रक्रिया पूरी कराई।

इसी तरह 93 वर्षीया गोपा मुखर्जी की वृद्धावस्था भी सुनवाई केंद्र तक पहुंचने में बड़ी बाधा बनी हुई थी। निर्वाचन टीम ने उनके घर जाकर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं और यह सुनिश्चित किया कि आयु या शारीरिक असमर्थता लोकतांत्रिक अधिकार के आड़े न आए।

दोनों वरिष्ठ मतदाताओं की मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक सहभागिता की सराहना की गई। ईआरओ बिठूर विधानसभा/एसडीएम सदर अनुभव सिंह ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मतदाता सूची को अद्यतन करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक किसी भी कारणवश मताधिकार से वंचित न रहे।

Related Articles

Back to top button