Breaking News

ऐश्वर्या ने मुंबई को सुंदर बनाने के लिए रूबल नेगी को सराहा, जानिए क्यों?

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता रूबल नेगी की मुंबई को खूबसूरत बनाने के लिए सराहना की और इसके लिए उनका आभार जताया। ऐश्वर्या ने रूबल द्वारा तैयार कलाकृति द पैराडाइज गार्डन का सोमवार को अनावरण किया। उन्होंन इस अवसर पर कहा, शहर को सुंदर बनाने के लिए हम रूबल के आभारी है और एक मुंबईकर के रूप में इस शहर को सुंदर बनाने के अभियान से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं।

अभिनेत्री ने कहा, कला समाज के सिर्फ एक विशेष वर्ग के लिए नहीं है, बल्कि इससे सभी को जुड़ना चाहिए। वास्तव में लोगों की ज्यादा प्रशंसा से कोई भी कला कलाकृति बन जाती है। द पैराडाइज गार्डन कलाकृति बांद्रा में महबूब स्टूडियो के सामने है। ऐश्वर्या ने कहा कि इस जगह से उनका खास जुड़ाव है। शादी के पहले वह बांद्रा में ही रहती थीं और महबूब स्टूडियो में उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया।

इस मौके पर रूबल ने मीडिया को बताया, सार्वजनिक कला के पास हमारे सार्वजनिक स्थानों को ऊर्जामय बनाने, जागरूक करने और जहां हम रहते हैं..उसे बदलने, काम करने, ज्यादा सुंदर बनाने, गर्मजोशी से स्वागत करने और समुदायों के साथ जुड़ने की शक्ति है। उद्घाटन समारोह में मुंबई उत्तर-मध्य की सांसद पूनम महाजन भी उपस्थित थीं।