ऐसे इस्तेमाल करती थी मोबाइल, आंखों में हो गए 500 छेद…
February 21, 2019
नई दिल्ली,आप और हम रोज़ाना घंटों तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. दिनों-दिन बढ़ते ऐप्स की वजह से मोबाइल के साथ वक्त बिताने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. कभी सिर्फ एक या दो घंटे फोन के साथ बिताया करते थे, लेकिन अब एक या दो घंटे ही फोन के बिना रह पाते हैं. ये सब जानते हुए कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल आंखों से लेकर सेहत, सभी के लिए नुकसानदायक होता है. कई लोग इसके नुकसान से गुज़र भी रहे हैं. लेकिन हाल ही एक बहुत ही खतरनाक मामला सामने आया है.
ताइवान में एक 25 साल की लड़की ने ऐसा दावा किया है जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे. दक्षिणी ताइवान के काऊशुंग शहर में रहने वाली चेन नाम की लड़की का दावा है कि उसकी आंख के कॉर्निया में 500 छेद हो गए हैं. ये छेद 2 साल से लगातार फुल ब्राइटनेस में फोन का इस्तेमाल करने से हुए हैं. चेन का कहना है कि मोबाइल से उनकी आंखें माइक्रोवेव की तरह ही जल गई हैं.
एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी ख़बर के मुताबिक चेन पेशे से सेक्रेटरी हैं जिनके दिन का ज्यादातर वक्त उनके मोबाइल पर ही बीतता है. लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हुए भी वह अपने फोन की ब्राइटनेस फुल ही रखती रहीं. ऐसा उन्होंने करीब 2 साल तक किया. दो साल बाद जब चेन को अपनी आंखों में दिक्कत महसूस हुई तो उन्होंने आंखों के डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने बताया कि उनकी आंख के भीतरी भाग में खून जमा हो गया है. जांच के बाद मालूम हुआ कि उसकी दाईं आंख की कॉर्निया में 500 छेद हो चुके हैं.