ऑरलैंडो ब्लूम और नीना डोबरेव कर रहे डेटिंग?

लॉस एंजेलिस,  हॉलीवुड कलाकार ऑरलैंडो ब्लूम और नीना डोबरेव के डेटिंग की खबरें आई हैं। एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में काम कर चुके ऑरलैंडो की वैंपायर डायरीज की अभिनेत्री के साथ रोमांस की चर्चा तब शुरू हुई, जब दोनों को यहां बुधवार को आयोजित द प्रॉमिस के प्रीमियर से साथ-साथ गर्मजोशी के साथ लौटते देखे गए।

ब्लूम और डोबरेव कार्यक्रम से लौट कर फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए, जिनमें क्रिस्टियन बेल, एंगेला साराफया और शैर्लोट ले बोन शामिल थे। इस नए जोड़े की इस दौरान खूब तस्वीरें खींची गई और दोनों साथ-साथ टहलते नजर आए। ब्लूम द्वारा सिंगर केटी पेरी के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा के एक ही दिन बाद दोनों साथ-साथ देखे गए।

Related Articles

Back to top button