ओएनजीसी इंजीनियर ने होटल के कमरे में की आत्महत्या

देहरादून,  तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के एक इंजीनियर का शव बृहस्पतिवार को यहां एक होटल के कमरे से मिला। पुलिस को प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

यहां कैंट के पुलिस थाना प्रभारी अरूण सैनी ने बताया कि ओएनजीसी में सहायक अधिशासी अभियंता के रूप में कार्यरत विपिन यादव का शव दोपहर को होटल के कमरे में लटका हुआ मिला। फिलहाल महाराष्ट्र में तैनात यादव इस समय यहां ओएनजीसी के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये हुए थे और 25 नवंबर से होटल में रूके हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि सुबह प्रशिक्षण कार्यक्रम में न पहुंचने पर यादव के सहकर्मियों ने होटल प्रबंधन से उनके बारे में पूछताछ की जिसके बाद घटना के बारे में पता चला। सैनी ने बताया कि इंजीनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button