लखनऊ, यूपी में एक बार फिर नए डीजीपी के आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. नए डीजीपी की दौड़ से ओपी सिंह का नाम बाहर हो गया है. ओपी सिंह को 3 जनवरी 2018 को अपना पद संभालना था, लेकिन उस दिन के बाद से ही उन्होंने अपने नए पद को नहीं संभाला. वहीं 31 दिसंबर को यूपी सरकार ने ओपी सिंह के नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. जिससे पीएमओ ने खारिज कर दिया.
वर्तमान में ओपी सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. सूबे के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जानी थी. ओपी सिंह के वक्त पर काम ना संभाले जाने के कारण अब आगामी 26 जनवरी को नए नाम पर मुहर लग सकती है.
योगी सरकार अब नए डीजीपी की खोज शुरू करने की तैयारी में है. रजनीकांत मिश्रा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन वह चूंकि एसएसबी के डीजी हैं, इसके अलावा यूपी से आईपीएस प्रवीण सिंह, सूर्य कुमार शुक्ल, और भवेश कुमार सिंह के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.