ओबामा ने ट्रंप को बताया था अयोग्य, आज व्हाइट हाउस में किया स्वागत

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी और साथ ही सत्ता के सुचारू हस्तांतरण पर सहयोग को लेकर चर्चा की।
दोनों नेताओं के बीच पहले करीब-करीब आमने.सामने मुलाकात नहीं हुई थी। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान श्री ओबामा की अमेरिकी नागरिकता पर सवाल उठाया था और कहा था कि वह राष्ट्रपति बनने पर डेमोक्रेटिक पार्टी की महत्वपूर्ण नीतियों को पलट देंगे। वहीं श्री ओबामा ने श्री ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया था। ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाल लेंगे।