Breaking News

ओला इलेक्ट्रिक का हार्वेस्ट फेस्टिवल में 15,000 रुपये तक का ऑफर

बेंगलुरु,  ओला इलेक्ट्रिक ने देश में हार्वेस्ट फ़ेस्टिवल के अंतर्गत 15,000 रुपये तक के ऑफ़रों की आज घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 15 जनवरी तक लागू इन ऑफ़रों के अंतर्गत एस1 प्रो और एस1 एयर ख़रीदने पर ग्राहकों को 6,999 रुपये तक की मुफ्त एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और फाइनेंस ऑफर मिल रहे हैं। इसके अलावा, S1 एक्स प्लस पपर फ्लैट 20,000 रुपये की छूट के साथ 89,999 रुपये में मिलता रहेगा।

उसने कहा कि इसके साथ ही ग्राहकों की चुनिंदा क्रेडिट कार्ड द्वारा ईएमआई कराने पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, तथा उन्हें दिए जाने वाले अन्य फाइनेंस ऑफ़रों में जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, जीरो-प्रोसेसिंग शुल्क और 7.99 प्रतिशत तक की ब्याज दरें आदि शामिल हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार पाँच स्कूटर मॉडल तक कर लिया है। एस 1 प्रो (दूसरी पीढ़ी) का मूल्य 1,47,499 रुपये है, जबकि एस1 एयर 1,19,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा विभिन्न रुचि वाले राइडरों के लिए एस1 एक्स तीन वैरिएंट्स – एस1 एक्स प्लस, एस1 एक्स (3केडब्ल्यूएच)99999 रुपये की कीमत पर और एस1 एक्स (2 केडब्ल्यूएच) 89999 रुपये मूल्य पर पेश किया गया है।