कंगना के विक्टिम कार्ड से थक गया हूं, छोड़ क्यों नहीं देतीं बॉलीवुड- करण

लंदन/मुंबई, जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा है कि कंगना हमदर्दी बटोरने की लगातार कोशिश कर रही हैं और बॉलीवुड पर खुद को आतंकित करने का आरोप लगा रही हैं। कंगना हाल ही में करण के टेलीविन शो कॉफी विद करण में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने इस मशहूर फिल्ममेकर को भाई-भतीजावाद करने वाला बताया था।
करण ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत से कहा, मैं कंगना की ओर से महिला और पीड़िता वाला कार्ड खेलने से तंग आ गया गया हूं। उन्होंने कहा, आप हर समय इस तरह से पीड़ित नहीं हो सकते और यह दुखद कहानी नहीं सुना सकते कि आप को खराब बॉलीवुड ने आतंकित किया।
अगर ऐसा है तो फिर छोड़ दीजिए। करण ने कहा कि वो कंगना की टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया क्योंकि वो उनके विचार का सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि कंगना पहले अपने को-स्टार रह चुके रितिक रौशन और फिर शाहिद कपूर को लेकर दिए गए बयानों से विवादों में रह चुकी है।