Breaking News

कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुईं – मनोज कुमार

मुंबई , बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार और अभिनेता मनोज कुमार का कहना है कि कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को अमर कर दिया है।

कंगना रनौत ने फिल्म ष्मणिकर्णिकारू द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मनोज कुमार ने कंगना की तारीफ की है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद कंगना की प्रशंसा करते हुये कहा कि वह रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं।

मनोज कुमार ने कहाए श्कंगना ने फिल्म में शानदार काम किया है। मेरा मानना है कि कंगना सिल्वर स्क्रीन पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं। कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है।श्