नागपुर, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कमलेश्वर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महादेव रघुनाथ रानाडे अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। धापेवाड़ा खुर्द गांव स्थित अपने घर पर उन्होंने सोमवार की शाम फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि जब रानाडे ने यह कदम उठाया तब उनकी पत्नी और बेटा खेत में थे। अधिकारी ने बताया कि मौके से एक खत मिला है, जिसमें रानाडे ने पिछले साल ‘पिंक बॉलवर्म’ के कारण अपनी कपास की फसल नष्ट होने की बात कही है।
अधिकारी ने रानाडे के लिख पत्र के हवाले से कहा, ‘‘ कपास की खेती के लिए किसान ने अपने दोस्तों और अन्य किसानों से करीब एक लाख रुपए लिए थे। लेकिन वह रुपये लौटा नहीं पा रहा था, इसलिए उसने यह कदम उठाया।’’ उन्होंने बताया कि गांव में रानाडे का चार एकड़ का खेत है।