Breaking News

कवि मित्र की पहल पर कुमार विश्वास ने मऊ में स्थापित किया कोविड केयर सेन्टर

मऊ, उत्तर प्रदेश में मऊ के पांच गांव में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई। केयर सेंटर की स्थापना उन्होंने मोहम्दाबाद गोहना तहसील क्षेत्र निवासी कवि मित्र देवकांत पाण्डेय के पहल पर किया।

गौरतलब है कि कवि कुमार विश्वास द्वारा वैश्विक महामारी कोविड कोरोना के दौरान देश के व खासकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कुमार विश्वास कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर लोगों को मास्क सैनिटाइजर के साथ ही दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके इलाज के बाबत देखरेख का कार्यक्रम किया जा रहा है।

ऐसे में मऊ मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील क्षेत्र के देवलास गांव निवासी कवि देवकांत पांडेय की पहल पर कुमार विश्वास ने जनपद के पांच गांव में कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनीटाइजर व मेडिसिन किट भेज दिया।

देवकान्त पाण्डेय ने बताया कि पांच गांव देवकली, देवलास, बोझी, लखीपुर व विश्वनाथपुर के केयर सेन्टर का कल 11 बजे सूर्य मंदिर देवलास प्रांगण से सोशल मीडिया के माध्यम से औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।