श्रीनगर , कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में अगले करीब एक सप्ताह भारी हिमपात के अनुमान के मद्देनजर शनिवार शाम ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी। इसी बीच यातायात पुलिस ने श्रीनगर में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए परामर्श जारी किया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के मंडलायुक्त बसीर अहमद खान ने कश्मीर और लद्दाख के हिमस्खलन की आशंका वाले नौ जिलों में ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि चेतावनी घाटी के हिमस्खलन की आशंका वाले जिले अनंतनागए कुलगामए बडगामए बारामूलाए कुपवाड़ाए बांदीपोराए गांदेरबलए कारगिल और लद्दाख क्षेत्र के लेह के लिए जारी की गयी है।
खान ने इन सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि वे लोगों को जान.माल के नुकसान से बचने के लिए हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दें। उन्होंने संबंधित उपायुक्ताें को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे सभी एहतियाती कदम उठायें और राज्य त्वरित आपदा बल ए पुलिसए पैरा मेडिकल कर्मचारी को एम्बुलेंस के साथ तैयार रहने का निर्देश दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।