कश्मीर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

श्रीनगर, सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अखनूर के खौर इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान सुरक्षा बलों गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को गोली लगी और वह गिर गया। आतंकवादी के शव को अन्य लोग खींचकर ले गए हैं। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।