लखनऊ, कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शनिवार को भी अपने नौ विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा जारी सूची में कादीपुर (सुरक्षित) से अंगद चौधरी, विश्वनाथगंज से संजय पाण्डेय, मनकापुर (सुरक्षित) से कमला सिसोदिया और महराजगंज (सुरक्षित) से आलोक प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह कैम्पियरगंज विधानसभा से चिंता यादव, मुंगरा बादशाहपुर से अजय शंकर दुबे, मोहम्दाबाद से डा. जनक कुशवाहा, वाराणसी नार्थ से शमसाद अंसारी और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा से अनिल गोंड को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।