कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर भाजपा पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप

लखनऊ,  कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने आयोग को पत्र लिखकर सोमवार को भाजपा के लखनऊ स्थित कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुये पार्टी प्रभारी राधामोहन सिंह को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी देते हुए कहा कि सिंह के साथ बैठक मेें मौजूद नेता अगले ही दिन घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान में भी शामिल हुये। उन्होंने आयोग से कहा कि भाजपा नेताओं का यह अभियान ‘घर घर कोरोना फैलाओ अभियान’ साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित चुनाव समिति के 24 सदस्य शामिल हुये थे। बैठक में शामिल हुये राधामोहन सिंह के मंगलवार को काेरोना संक्रमित होने के बावजूद स्वतंत्र देव सिंह और पाठक ने लखनऊ में भाजपा के घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button