Breaking News

कांग्रेस ने छत्तीसगढ में 11 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में 11 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दी है और ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

जिलावार कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची में चंद्रेश हिरवानी (बालोद) , राकेश ठाकुर (दुर्ग ग्रामीण) , बसेल नाग (नारायणपुर) , बुधराम नेताम (कोंडागांव), नाथुलाल यादव (कोरबा शहरी) मनोज चौहान (कोरबा ग्रामीण , सुश्री सुमित्रा धृतलहरे (बलौदाबाजार) , ताराचंद देवांगन (सारंगढ़ बिलाईगढ़) , बालकृष्ण पाठक (सरगुजा),कृष्णप्रताप सिंह (बलरामपुर) और आशीष छाबड़ा(बेमेतरा) का नाम शामिल है।