कांग्रेस सरकार ने मोदी सरकार से अधिक काला धन पकड़ा था- जयराम रमेश

jairam_ramesh650_120112084235नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने आज राज्यसभा में कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दो वर्षों में मोदी सरकार से अधिक काला धन पकड़ा था लेकिन मौजूदा सरकार ने अपनी सफलता का अधिक प्रचार कर लोगों में यह सन्देश दिया कि काले धन की रोकथाम को लेकर उसने ज्यादा कार्रवाई की है।
कांग्रेस के जयराम रमेश ने सदन में बज़ट पर पहले से जारी चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने मोदी सरकार की इस बात के लिए भी तीखी आलोचना की कि उच्चतम न्यायालय के तीन-तीन आदेशों के बावजूद आधार को मिड डे मील और छात्रवृति समेत सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं में अनिवार्य बना रही है।
श्री रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने 26 मई 2014 से आठ नवंबर 2016 तक एक लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये
का कालाधन पकड़ा जबकि कांग्रस ने अपने अंतिम दो वर्षों में एक लाख 31 हज़ार करोड़ रुपये काला धन पकड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने 28 नवम्बर 2014 को संसद में दिए गए एक लिखित जवाब में यह जानकारी खुद दी थी कि पिछले दो साल में इतना काला धन पकड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button