बलरामपुर , अपने बयानों के कारण विवादों में घिरे रहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और गोंडा लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार पंडित सिंह ने पुलिस प्रशासन को खुले मंच से धमकी दी कि अगर उनके कार्यकताओ का उत्पीड़न किया गया तो थाने में घुसकर बदला लिया जायेगा।
जिले के उतरौला मे सोमवार शाम आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंडित सिंह ने कहा कि जिन लोगो को शांति भंग की आंशका में चालान किया गया है । कोई भी कार्यकर्ता जमानत नही करायेगा । अगर किसी कार्यकर्ता पर पुलिस ने उंगली उठाई तो भाजपा के नेता उसे बचा नही पाएंगे ।