कार ट्रेलर भिड़न्त में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, एक महिला घायल

बाड़मेर, राजस्थान में बाड़मेर जोधपुर मेगा हाई वे पर आज एक ट्रेलर एवं कार में भिड़न्त होने से एक ही परिवार के पांच सदस्योें की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर के गणपति नगर के रहने वाले बनारसीलाल अपनी पत्नी एवं दो पोता-पोती तथा बहु के साथ कार में सवार होकर बलोतरा अपनी बेटी से मिलने के लिए आ रहे थे। मंडली थाना क्षेत्र में माडपुरा दुर्गापुरा के पास उनकी कार की ट्रेलर से भिडन्त हो गयी। दुर्घटना इतनी भयंकर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये।

हादसे में बनारसी लाल गर्ग (54) उनकी पत्नी बबीता, पोता भव्य एवं पोती सिया तथा कार चालक की मौत हो गयी जबकि बनरसीलाल के बेटे की पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button