कार में अचानक लगी आग, एक युवक झुलसा

रतलाम, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजनखेड़ा गांव में एक कार में शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लगने से एक युवक झुलस गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिला मुख्यालय के पास स्थित बाजनखेड़ा गांव के पास कल एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे एक युवक झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में आग का कारण कार की वायरिंग में शार्टसर्किट होना बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।