Breaking News

इस राज्य में करीब पांच हजार पुलिसकर्मी हुए कोविड संक्रमित, 12 की मौत

नई दिल्ली, देश के एक राज्य में करीब पांच हजार पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हो गयें हैं, जिसमें 12 की मौत हो गई है।

झारखंड में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अबतक 4915 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार, कोरोना संक्रमितों में एक अपर पुलिस महानिदेशक, चार पुलिस अधीक्षक, दो अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक स्तर के 67 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 311 पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के 12 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 402 पदाधिकारी, आशु0 स0अ0नि0 के सात, 545 हवलदार, 3313 आरक्षी एवं चालक, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के 168 एवं गृहरक्षकके 59 संक्रमित हुये हैं।
वर्तमान में कोविड-19 से राज्य के कुल- 388 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी संक्रमित हैं जबकि 4515 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से संक्रमित कुल 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।