काबुल, अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर हेरात में एक कार में हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हैं।
मीडिया ने शनिवार को डॉक्टरों के हवाले से बताया कि शुक्रवार को पुलिस थाने के पास हुए कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इससे पहले रिपोर्ट में दो लोगों के मरने और 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी।
दोहा की राजधानी कतर में सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक झड़पें और बम विस्फोट की घटनाएं जारी हैं।