लखनऊ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कासगंज घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की सरपरस्ती में दंगे को अंजाम दिया जा रहा है।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश दीक्षित ने अाज आरोप लगाया कि कासगंज में सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की और कहा कि कासगंज हिंसा की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए। उन्होंने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग के साथ साथ भाजपा सांसद राजवीर सिंह की भूमिका की जाँच की मांग की।
डॉ दीक्षित ने भाजपा सांसद राजवीर सिंह द्वारा मृतक के अंतिम कार्यक्रम में जिस तरह भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया उससे साफ़ है कि तिरंगा यात्रा के नाम पर जो भगवा परेड़ की गयी थी वह पहले से ही योजना थी और पूरा रोड मैप संघ परिवार के निर्देश पर तैयार किया गया था।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर इस तरह की घटना से पूरा मुल्क शर्मसार है। शासन की लापरवाही के चलते कासगंज के हालात मुजफ्फरनगर से भी बदतर हो गए है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तौर पर विफल रही है। सरकार सौहार्द्र कायम करने में फ़ैल हुयी है। चुनाव के मद्देनज़र सरकार सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश में लगी है।