किचन में पहुंचा जीएसटी का असर, गैस सिलेंडर हुआ इतने रुपए महंगा

नई दिल्ली, जीएसटी लागू हुआ नहीं और इसकी आंच महिलाओं के किचन तक पहुंच गई है. इसके लागू होने के बाद अब गैस पर सब्सिडी कम हो गई है और इसी के चलते घरेलु एलपीजी सिलेंडर 32 रुपए तक महंगा हो गया है. इतना ही नहीं अब एलपीजी यूजर्स को दो साल का जांच, इंस्टालेशन और एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज भी देना होगा.
इसके अलावा एलपीजी यूजर्स को दो साल का अनिवार्य तौर पर जांच, इंस्टालेशन और एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज भी देना होगा. ये चार्ज इसलिए लिए जा रहे हैं क्योंकि नए कनेक्शन का अब डॉक्यूमेंटेशन किया जाना है. इसके अलावा अतिरिक्त गैस सिलेंडर को 18 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में रखा गया है.

एलपीजी को 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में रखा गया है. इससे पहले ज्यादातर राज्य जैसे दिल्ली ग्रीन फ्यूल टैक्स नहीं लेता था, जबकि कुछ और राज्य 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत का वैट लेते थे. जीएसटी लागू होने के बाद ऐसे हर राज्य में सिलेंडर के दाम तकरीबन 12 से 15 रुपये दाम बढ़ जाएंगे जो फ्यूल पर टैक्स पहले नहीं लेते थे. जबकि दूसरे राज्यों में कितना महंगा होगा सिलेंडर ये जीएसटी रेट और पिछले महीने तक लग रहे टैक्स यानी वैट के अंतर पर निर्भर करेगा.

Related Articles

Back to top button