किरदार के साथ प्रयोग के लिए हमेशा तैयार: रिचा चड्ढा

richaमुंबई,  भोली पंजाबन और नगमा खातून जैसे किरदारों के लिए प्रशंसा पाने वाली अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा का कहना है कि वह एकबार फिर अपनी आगामी लघु फिल्म राख से प्रशंसकों को हैरान करने जा रही हैं। अभिनेत्री का कहना है कि वह हमेशा अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हैं। इस फिल्म का निर्माण मिलाप जावेरी ने किया है। इसमें रिचा गृहिणी के रूप में नजर आएंगी। रिचा ने एक बयान में कहा, मैं हमेशा किरदारों के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हूं। जब मिलाप जावेरी ने कहा कि इस किरदार के लिए मैं उनकी पहली पसंद थी, तब मुझे लगा कि मैंने इससे पहले ऐसा कोई किरदार नहीं किया है। इसलिए मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहती थीं। वास्तव में मैं इसे करना चाहती थी। यह लघु फिल्म सात नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वीर दास और शाद रंधावा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button