किसानों पर लाठीचार्ज का 2027 में होगा हिसाब : अवधेश प्रसाद

अयोध्या, समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि किसानों के ऊपर हो रहे लाठी चार्ज एवं अत्याचार का जनता 2027 में हिसाब करेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी। मिल्कीपुर के इनायत नगर में सपा ने यूरिया खाद की क़िल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम मिल्कीपुर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि छुट्टा मवेशी एक तरफ़ जहां किसानों की फसले बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की जान भी ले रहे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रह रही है। छुट्टा मवेशियों का उचित प्रबंध करने में भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि सरकारी मशीनरी सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि बाहरी सुरक्षा बल को हटा दिया गया और सपा के बूथ एजेंटों को भगाया गया। मिल्कीपुर में वोटो की ड़कैती हुई निष्पक्ष चुनाव होता तो अजीत प्रसाद विधायक बनते।

उन्होने कहा कि यूरिया खाद की भारी कमी से किसान अपनी फसल को बचाने में नाकाम हो रहा है। दिनभर खाद के लिए किस लाइनों में खड़ा रहता है ऊपर से प्रशासन द्वारा किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है। जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है। जल्द से जल्द किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। बिजली की व्यवस्था आए दिन खराब रहती है। बिजली खराब होने के कारण किसान अपनी फसलों को बचाने में असफल हो रहा है। विद्युत व्यवस्था अविलंब ठीक कराई जाए।

Related Articles

Back to top button