Breaking News

कुश्ती विश्व भारत महिला रितु कांस्य की होड़ में साक्षी हारीं लेकिन उम्मीद कायम

बुडापेस्ट, भारत की रितु ने सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में 65 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली है जबकि ओलम्पिक कांस्य विजेता साक्षी मलिक को 62 किग्रा वर्ग में जापानी पहलवान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।

रितु ने रेपचेज में बुल्गारिया की सोफिया रिसतोवा को बेहद रोमांचक मुकाबले में 9.8 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली जहां उनका सामना जापान की अयाना गेम्पेइ से होगा। रेपचेज में पहुंची एक अन्य भारतीय पहलवान नवजोत कौर ;68द्ध ने पहले राउंड में कोरिया की युनसिल जांग को 10.0 से हराया लेकिन दूसरे मुकाबले में कनाडा की ओलिविया ग्रेस से 0.11 से हारने के साथ ही उनकी कांस्य पदक के मुकाबले में जाने की उम्मीद टूट गयी।

भारत को ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक 62 से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें क्वार्टरफाइनल में जापान की युकाको कवाई से 2.16 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। रितु फोगाट 50 को जापान की युई सुसाकी ने क्वार्टरफाइनल में 11.0 से हराया लेकिन सुसाकी के फाइनल में पहुंच जाने के कारण रितु को रेपचेज में उतरने का मौका मिल गया है जहां उनका सामना रोमानिया की एमिलिया एलीना से होगा।

पिंकी 53 को प्री क्वार्टरफाइनल में पोलैंड की कतरजाएना क्राजविक से 2.7 से और पूजा ढांडा 57 को चीन की निंगनिंग रोंग से नजदीकी मुकाबले में 3.4 से हार का सामना करना पड़ा। साक्षी पिंकी और पूजा को हराने वाली पहलवानों के सेमीफाइनल में पहुंच जाने के कारण भारतीय पहलवानों को इनके परिणाम का इन्तजार करना पड़ेगा। यदि ये पहलवान फ़ाइनल में पहुंचती हैं तो भारतीय पहलवानों को कांस्य पदक की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए रेपचेज में खेलने का मौक़ा मिल जाएगा। अन्य भारतीय महिला पहलवानों में सीमा 55, सरिता 59 रजनी 72 और किरण 76 की चुनौती समाप्त हो चुकी है।