गोरखपुर, गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में बने मीडिया सेंटर में शनिवार को बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कृषि उत्पादों को बढ़ावा देगी। गुड़ उत्पादकों के हित में भी कम होगा। यहाँ के नौजवानों, महिलाओं को रोजगार और व्यवसायियों को व्यापार का मौका देने के सारे उपाय होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर टिकट देने का सवाल बीते दिनों की बात है। श्री यादव से कृषि और गन्ना किसानों से सम्बंधित सवाल भी हुए। जब पूछा गया कि गन्ना रकबा का 53 प्रतिशत पेराई करने वाली चीनी मिलों को केंद्र ने 6 हजार करोड़ रुपए का सहयोग दिया था लेकिन 34 प्रतिशत पेराई करने वाले गुड़ उत्पादकों के बारे में केंद्र ने क्यों नहीं विचार किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमने संकल्प उत्तर में जिक्र किया है। हालांकि ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए हर रोज क्यों कोई जिम्मेदार आपसे रूबरू होता रहेगा। गुड़ उत्पादकों के रोजगार सृजन और महिलाओं को 40 प्रतिशत रोजगार देने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा गुड़ उत्पादकों के लिए योजना बना रही है। गुड़ के स्वरूप को सुधारने और उसकी मार्केटिंग के बारे में भी विचार चल रहा है। यहाँ के व्यवसायियों को व्यवसाय और नौजवानों को रोजगार देने की योजना पर भी भाजपा अमल करेगी।