नई दिल्ली, दिवाली का तोहफा देते हुए सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस निर्णय से केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख सेवा-निवृत्त कर्मचारियों को लाभ होगा। यह इस वर्ष 01 जुलाई से लागू होगा। यह बढ़ोत्तरी सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर दी जाएगी। मंत्रिमंडल के इस निर्णय से सरकार पर 5622.10 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। वित्त वर्ष 2016-2017 में (जुलाई 2016 से फरवरी 2017 के आठ महीनों के लिए) सरकार को 3748.06 करोड़ रुपये देने होंगे। इस वर्ष के शुरू में भी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया था।