Breaking News

केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक, अस्थायी तौर पर किया ब्लॉक

cyber-crime-generic-650_650x400_71476249373नई दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार सुबह हैक हो गई है। वेबसाइट हैक होने की खबर मिलते ही नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर के एक्सपर्ट हरकत में आए और वेबसाइट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया। फिलहाल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम हैकिंग की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि पिछले महीने एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की वेबसाइट हैक हो गयी थी।

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हैकिंग की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम घटना को देख रही है। पिछले महीने पाकिस्तान आधारित संदिग्ध लोगों ने एनएसजी की वेबसाइट को हैक कर दिया था और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत विरोधी बातें लिख दी थीं। इस साल जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले चार साल में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की 700 से अधिक वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं और साइबर अपराधों में संलिप्तता के मामले में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *