केंद्र सरकार ने कहा,स्वतंत्रता को दिवस इस दिन नहीं मनांए,जानिए क्यों ?

नई दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस के आयोजन एक दिन पहले नहीं बल्कि 15 अगस्त को ही किये जाएं, लोगों को इस बाबत प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक अभियान चला रही है। देखा गया है कि कई शिक्षण संस्थान और संगठन 14 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस समारोह मना लेते हैं। भारत की स्वतंत्रता के 70 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र की बड़ी योजनाओं के तहत एक नोडल मंत्रालय के रूप में काम कर रहे पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह बात देखने में आई है कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होने की वजह से कई जगहों पर इसका समारोह 14 अगस्त को मनाया जाता है।