नयी दिल्ली,केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान, इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी ने औपचारिक तौर पर यह घोषणा की।
लोक जनशक्ति पार्टी ने सोमवार को औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी कि पार्टी प्रमुख एवं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री पासवान इस बार किसी भी लोकसभा क्षेत्र से वुनाव नहीं लड़ेगे और वह राज्यसभा के सदस्य बनेंगे ।
केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान मौजूदा लोकसभा बिहार के हाजीपुर सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं । सत्ररहवीं लोकसभा के चुनाव में लोजपा फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है और उसे सीटों के बंटवारें के तहत बिहार में छह सीटें मिली हैं ।