Breaking News

केन्द्र की महत्वाकांक्षी, पावर फार ऑल , उत्तर प्रदेश में आज से लागू

लखनऊ, केन्द्र और राज्य सरकार के बीच करार होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पावर फार ऑल  उत्तर प्रदेश में आज से लागू हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार पीयूष गोयल ने इसे लागू करते हुए कई योजनाओं की भी घोषणा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी को बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयन्ती पर उन्हें बेहतर श्रद्धांजलि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार में चार-पांच खास जिलों को ही 24 घंटे बिजली मिलती थी। उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया और कहा कि अब सभी को समान रुप से 24 घंटे बिजली मिलेगी। लोकतंत्र में कोई व्यक्ति या स्थान वीआईपी नहीं होता। वीआईपी केवल जनता होती है।

उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर की भावना के अनुरुप वंचितों और दलितों को बिजली पहुंचाकर उन्हें श्रेष्ठ श्रद्धांजलि दी जा सकती है। डा0 अम्बेडकर ने अधिकार पाने के लिए दलितों को शिक्षित बनने और प्रतिस्पर्धा में शामिल होने की सीख दी थी।