देहरादून, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ का आंध्र हाईकोर्ट तबादला कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश केएम जोसेफ उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति शासन को खारिज कर दिया था।
उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार को हटा कर राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की थी। हाईकोर्ट ने कहा था यह काफी दर्दनाक है और हम गुस्से में भी हैं कि आप इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं। आप कोर्ट के साथ गेम नहीं खेल सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा था कि कल की तारीख में यदि आप किसी को सरकार बनाने को आमंत्रित कर ही देते हैं तो यह न्याय के साथ एक तरह का खिलवाड़ होगा। क्या सरकार आपकी निजी संपत्ति है। आप क्यों कोई निश्चित निर्देश देने को नहीं कर रहे कि हम एक हफ्ते में राष्ट्रपति शासन हटा लेंगे।