केरल में कोरोना के 2397 नये मामले, छह लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, केरल में शनिवार को 2397 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि छह और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज शाम को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,95,927 मरीज निगरानी में हैं जिनमें 1,76,822 लोग घरों अथवा संस्थानों में क्वारंटीन में हैं जबकि 19,105 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। छह और लोगों की मौत के साथ यहां अब तक 280 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी अवधि में 2225 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके अलावा राज्य में 15 और स्थानों को कोविड हॉटस्पाट घोषित किया गया है जबकि 25 स्थानों को हॉटस्पाट की सूची से बाहर किया गया है। अभी कुल 589 स्थान हॉटस्पाट की श्रेणी में हैं।

Related Articles

Back to top button