केविन मैकलीनन छोड़ेंगे डीएचएस के कार्यवाहक निदेशक का पद-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
October 12, 2019
वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुताबिक होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) के कार्यवाहक निदेशक केविन मैकलीनन अपना पद छोड़ रहे हैं और अगले सप्ताह उनके स्थान पर किसी के नाम की घोषणा की जाएगी। श्री ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने टि्वटर पर लिखा, “ केविन मैकलेनन ने होमलैंड सिक्योरिटी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है। हमने बॉर्डर क्रॉसिंग के मुद्दे पर साथ मिलकर काम किया है, कई वर्षों तक सरकार में रहने के बाद केविन अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं और निजी क्षेत्र में जाना चाहते हैं, केविन को उनके शानदार काम के लिए बधाई। मैं अगले सप्ताह नए कार्यवाहक सचिव के नाम की घोषणा करूंगा जिसके लिए कई शानदार उम्मीदवार हैं।”