वैसे तो सभी लोग केसर के फायदों के बारे में जानते होंगे, लेकिन हम केसर से जुड़े उन फायदों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत है, उनके लिए केसर काफी लाभ दायक होती है , इसके साथ नौकरी करने वाले लोग घंटों समय कंप्यूटर पर बिता देते है, जिससे उनकी आंखें कमजोर हो जाती है और वे धीरे धीरे मोतियाबिंद के शिकार हो जाते है, या तो उनकी दिखाई देना बंद हो जाता है। अगर नौकरी करने वाले लोग केसर का सेवन करेंगे तो उनकी आंखों की रौशनी दिन पर दिन बढ़ती चली जाएगी।
अगर आप आम दिनों में बदहजमी, पेट दर्द, अनियंत्रित समय पर गैस बन जाना या पेट से जुडी किसी अन्य बिमारी से पीड़ित है, तो रोज केसर का सेवन करें, इससे आपको अंदरूनी ताकत मिलेगी, यूं मान लीजिए की ये पेट से जुडी बिमारियों के लिए राम बाण है, केसर को लेने का सही समय रात का होता है, जिससे आपके शरीर को रहत मिल सकें। केसर सबसे ज्यादा लाभकारी महिलाओं के लिए माना जाता है, ऐसा माना जाता है इसका नियमित सेवन करने से महिलाओं की उन दिनों की शिकायत ,जैसे पेट दर्द होना, शरीर में दर्द जैसे बिमारियों का निवारण करता है। केसर को चंदन के साथ घिसकर सर पे लगाने से सर को ठंडक मिलती है व दिमाग तेज होता। अगर बात की जाए केसर से जुड़े सौंदर्य की, तो इसे मलाई, शहद और केसर की पत्तियों में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्कीन ग्लो करने लगती है।